Hello फ्रेंड्स यहाँ कुछ देशी नुस्खे (tips and tricks) अपने फेस को साफ़ (clear) बनाने का :-
अगर आपके चेहरे पर बहुत से pimple है। आप कुछ घरेलु उपाय से उसे ठीक कर सकते है। मैं आपकोविस्वास दिलाता हु। ये 100% काम करेगा। मैं ने इसे खुद इस्तेमाल किया है और ये बहुत कारगर है।अगर मैं आपको बोलु की आप एक week में साफ़ सुथरे चेहरे के मालिक हो जाओगे। तोह ये गलत होगा क्युकि ये इतना भी easy नहीं। लेकिन अगर आप मेरे कुछ नुस्खों को सही तरीके से use करे तो मैं promise करता हूँ। आप एक month में अपने चेहरे में फर्क देखने लग जायेंगे। आप एकहद तक आपने आप को बदला हुआ पाएंगे। सबसे पहले एक बात का बहुत जरुरी ध्यान दीजिये कीमेरे पास कोई magic नहीं है तो आप थोड़ा मन को सांत रखे। तो चलिए start करे।
सबसे पहले तोह जो आपको बिलकुल नहीं करना है :-तो pimple मुझे भी हुआ है तो एक बात तोcommon है की आप भी उसे दबाते है। तो मैं आपसे request करूँगा की आप ऐसा न करे। मुझे पता है ये इतना आसान नहीं पर अगर आप try करे। तो आप कर सकते है बस आप इतने कर सकते है। तो आपके face को clear करने का ज़िम्मेदारी मेरी।
नुश्खे :-
.1) सबसे पहले तो आप जितना पानी पी सकते है पीजिये। मैं यही कहूंगा की आप at least 8 गिलास पानी तो जरूर पिए।
2) आप दिन में बस दो बार मुँह धोये और अगर face ज्यादा चिपचिपा (oily) है तो तीन बार इसे ज्यादा न धोये। 3) आप एक चीज अपने चहरे पर इस्तेमाल करे cleansing milk बोल के cleanser आता है। आप किसी भी अच्छी कंपनी का ले सकते है।
4) आप मुल्तानी मिट्टी का use कर सकते है। आपको बस कोई भी अच्छी सी मुलतानी मिट्टी का उपयोग करे आपको जरूर result मिलेगा। आप मुल्तानी मिट्टी में हल्का सा गुलाब जल को मिला के लगाए और अगर आपको मुल्तानी मिट्टी न मिले तोह आपको चिंता करने की अवयस्कता नहीं आप patanjali ka मुलतानी मिट्टी use करे। 5) सबसे महत्पूयर्ण बात आप face धोते समय काम से काम 30 sec तक अच्छे से धोये और cotton का कपडा इस्तेमाल करे।
मैं दावा करता हूँ इसके बाद आपका face पहले से साफ़ सुथरा और चमकदार हो जायेगा। लेकिन अगर आपको इसे कोई फायदा न हो तोह आप मुझे बताएगा। मैं डॉक्टर से आपके लिए best दवा बताऊंगा। ये बात तो आप जानते है की skin specialist का charge बहुत ज्यादा है। लेकिन आपके लिए ये charge main दूंगा। क्युकी अगर आपने मुझ पर विस्वास करके ये चीजे इस्तेमाल की है तो आगे मेरा फ़र्ज़ है। मैं आपका चेहरा clear करू।(मैं आपको कुछ products के नाम बता देता हु जो मैं खुद इस्तेमाल करता हु। facewash = Dermadew’ cleanser Ayur milk cleansing’और face serum के लिए Urban gabru vitamic c )
It's very effective. I use this remedy. I really like it 😊
Very niϲe poѕt. I ϳust stumbled upon your weblog and wished to say that I have truly enjoyed surfing around your blog posts.