अगर आप सरकार के द्वारा मिलने वाले फ्री राशन की योग्य हैं और अगर आपके पास राशन कार्ड है तो अपने आधार कार्ड को जरूर लिंक करें आधार कार्ड की मदद से राशन कार्ड जिनके पास भी है उन्हें सीधा लाभ प्राप्त होगा।
इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ जोड़ना होगा अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक नहीं किया है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे आसानी से कैसे अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं ।
अगर आपको यह जानना है तो हमारे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
Follow these steps:-
1.) सबसे पहले आपको फोन या लैपटॉप में एक वेबसाइट को open करना होगा जो कि गवर्नमेंट की साइट है uidai.gov.in पर जाएं।
2.) फिर आप को “start now” पर क्लिक करना है ।
3.) उसके बाद यहां आपको अपना नाम, पता, जिला सहित भरना होगा।
4.) इसके बाद राशन कार्ड बेनिफिट पर क्लिक करना है।
5.) अब आपको यहां पर आपका नाम,आधार कार्ड, राशन कार्ड का नंबर email address और मोबाइल नंबर आदि सभी कुछ भरना होगा।
6.) यह सभी चीजें भरने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
7.) OTP प्राप्त होने के बाद आपको यहां पर OTP इनपुट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें OTP डालते ही आपको successfully complete का मैसेज मिलेगा।
8.) यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप के आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से link हो जाएगा।
आपको यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि सरकार के द्वारा निकाले गए एक नए application से आप बहुत सारे लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।जैसे कि
Get benefits of “Mera ration”
App का नाम है “मेरा राशन” जिसकी सहायता से अब आप रजिस्ट्रेशन भी यहीं से कर सकते हैं। इसके अलावा अप राशन कार्ड को यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक भी कर सकते हैं।
यहां आपको हर प्रकार की जानकारी मिलेगी यहां आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके घर के आसपास कितने राशन डीलर की दुकान हैं आप चाहे तो यहां से अपना राशन डीलर भी बदल सकते हैं ।
यह सारी सुविधाएं आपको इस मोबाइल ऐप में उपलब्ध मिलेंगी इसमें आपको 10 अलग-अलग भाषाएं हैं जोकि आपकी बहुत ही कारगर होने वाली है तो इस ऐप का प्रयोग करें और राशन का सीधा लाभ उठाएं।
Also read:- Irctc: बड़ी खुशखबरी बिना रिजर्वेशन के सफर पर जाने की सुविधा
Conclusion
I think you all should know how to link Aadhaar with ration card. If you have face any problem please comment me. I will try to help you all and you think this post is useful to you and your friends please share this.